फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती गम्हरिया निवासी महिला की सिलेंडर गिरने से मौत हो गयी. मृतक का नाम वैशाली (50) है. उनके बेटे गुरुचरण ने बताया कि उसकी मां की तबीयत खराब थी, जिसे बुधवार को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार सुबह चार बजे अचानक छटपटाने लगी, जिससे वह बेड के नीचे गिर गयी और उनके ऊपर ऑक्सीजन का सिलेंडर गिर गया.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : 22 सितंबर को बिहार-यूपी वासियों की स्वाभिमान एकता यात्रा में पहली बार होगा लोगों का महाजुटान

इस घटना में उनके हाथ और सिर में चोट लगी, जिससे उनकी मौत हो गयी. वहीं इस मामले में अस्पताल के अधीक्षक रविंद्र कुमार का कहना है कि मृत महिला का मल्टी ऑर्गन फेल था. उनकी स्थिति गंभीर थी, जिससे उनकी मौत हुई है. वहीं उन्होंने बताया कि उससे पहले भी कई बार उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मृत्यु के बाद महिला को उसके परिजन घर लेकर चले गये.

दूसरी ओर एमजीएम अस्पताल में हुए दुर्घटना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने संज्ञान लेते हुए डीसी को मामले की जाँच कर तीन दिनों में रिपोर्ट देने और दोषी पाए जाने वालों पर विधि सम्मत कार्यवाई करने का निर्देश दिया है। सोशल मीडिया एक्स पर निर्देश देते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने लिखा है कि “जमशेदपुर डीसी एमजीएम अस्पताल में सिलेंडर से हुई दुर्घटना के मामले में एक समिति बना कर 3 दिनों के अंदर रिपोर्ट दें, जो भी लापरवाही के जिम्मेदार या दोषी होंगे उनपर विधि सम्मत कार्यवाई करें।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version