फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 38, 40, 41, 42 नवोदय आदिवासी प्राथमिक विद्यालय, मतदान भवन में कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार एवं निर्दलीय प्रत्याशी शिव शंकर सिंह के नाम, फोटो व सिंबल के साथ मुद्रित पर्ची कुछ लोगों के द्वारा बांटी जा रही थी. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के तहत पर्ची बांटे जाने की एफआईआर सिदगोड़ा थाना में कराई गई है. मौके पर से सेक्टर ऑफिसर एवं एफएसटी ने बड़ी संख्या में मतदाता पर्ची जप्त किया है.

इसे भी प़ढ़ें Giridih : वृद्ध मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से किया मतदान

कांग्रेस के कार्यकर्ता व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता में हुई झड़प

जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 293 और 294 में कांग्रेस कार्यकर्ता जाहिद आलम उर्फ भक्कू सोनू और आजाद समाज पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मजहर खान के साथ हाथापाई हो गई. हाथापाई में मजहर के कपड़े फट गए. मजहर ने बताया कि क्षेत्र में बन्ना गुप्ता हार रहे है, जिस कारण उनके समर्थकों में भय का माहौल है. इसी को लेकर आज जाहिद बूथ पर आया और अचानक हमला कर दिया. जाते हुए उसने धमकी भी दी है. इधर, सूचना पाकर मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार भी घटना स्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version