फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत आमबगान स्थित एएसजी अस्पताल के पास रविवार रात करीब नौ बजे चेन स्नेचिंग की कोशिश नाकाम होने पर बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दी. घटना के समय 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपनी भतीजी के साथ घर के बाहर टहल रही थी.

बुजुर्ग महिला के गले में सोने की चेन देख बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे छीनने का प्रयास किया, लेकिन महिला ने साहस दिखाते हुए विरोध किया. इस दौरान उनके पति घर से पत्थर लेकर निकले, जिससे घबराकर बदमाशों ने हवाई फायरिंग की और भाग निकले.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके. मामले की जांच जारी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version