घटनास्थल से नहीं मिला खोखा, मामला संदिग्ध
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए है। अपराधियों ने 24 घंटे के अंदर दो फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। रविवार देर रात सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में फायरिंग की घटना हुई, जिसमें एक युवक घायल हो गया था। इधर, सोमवार शाम 4.30 बजे टेल्को थाना अंतर्गत भुवनेश्वरी मंदिर के पास एचबीसीएसई सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन में फायरिंग की गई। फायरिंग एजुकेशन सेंटर के बाहर से चलाई गई। गोली एजुकेशन सेंटर में लगे शीशे को तोड़ते हुए अंदर आ गई। इस दौरान मौके पर ट्यूशन क्लासेस भी चल रही थी।
घटना में ट्यूशन पढ़ा रहे आकाश शर्मा घायल हो गए। शीशे के टुकड़े उनकी बाएं हाथ की उंगली में लगी। उन्हें इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया। घटना के दो घंटे बाद टेल्को पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना पाकर टेल्को पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दौरान बच्चों और डीजे ऑपरेटर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। घटना के वक्त 5 मिनट के लिए बिजली कट गई थी, जिससे परिसर में लगे कैमरे बंद हो गए थे। इसी दौरान गोली चली। घायल आकाश सिंह ने बताया कि वे बच्चों को पढ़ा रहे थे। इसी दौरान कांच का टुकड़ा आकर उनकी हाथ में लगा। इधर जांच में पुलिस को परिसर से किसी तरह का पिलेट नहीं मिला है, जिससे फायरिंग की पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।