• हिंदू नववर्ष के पावन अवसर पर पूर्व मंत्री ने दी शुभकामनाएं

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आज डिमना से निकलने वाली हिंदू उत्सव समिति द्वारा आयोजित हिंदू नववर्ष यात्रा में जय श्रीराम के उद्घोष के साथ शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की और राम भक्तों को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हिंदू नव वर्ष केवल नए साल की शुरुआत नहीं है, बल्कि यह हमारी संस्कृति, परंपरा और आध्यात्मिक मूल्यों का उत्सव भी है. यह अवसर हमें नई ऊर्जा, नए संकल्प और सकारात्मक बदलाव की प्रेरणा देता है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि यह दिन हमें याद दिलाता है कि हर नया वर्ष हमारे भीतर और समाज में नई सोच और दिशा लेकर आता है.

इसे भी पढ़ें : Chaitra Navratri 2025 : चैत्र नवरात्र व्रत से घर आती है सुख-समृद्धि, इस वर्ष हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

संस्कृति और परंपरा के महत्व पर दिया संदेश

बन्ना गुप्ता ने बताया कि भारतीय संस्कृति में नववर्ष को दिव्यता, समृद्धि और आध्यात्मिक उन्नति के रूप में मनाने की परंपरा है. उन्होंने कहा कि यह समय है पुराने दुखों और बुरी आदतों को छोड़कर, नई सकारात्मकता और उन्नति की ओर बढ़ने का. उन्होंने यह भी कहा कि आज की यह भव्य हिंदू नववर्ष यात्रा सिर्फ एक शोभायात्रा नहीं है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक चेतना और सामूहिक एकता का प्रतीक है. यह यात्रा हमें एकजुट होकर धर्म, समाज और देश की सेवा करने की प्रेरणा देती है और समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ावा देती है.

इसे भी पढ़ें : Hindu Nav Varsh : शुभ संयोग में 30 मार्च से शुरू हो रहा है हिंदू नववर्ष 2082

नववर्ष पर एकता और शांति का किया आह्वान

अपने संबोधन के अंत में बन्ना गुप्ता ने भारतीय संस्कृति के “वसुधैव कुटुंबकम” (संपूर्ण विश्व एक परिवार है) के संदेश को दोहराते हुए सभी से संकल्प लेने का आह्वान किया कि हम समाज में शांति, प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देंगे. उन्होंने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह नव वर्ष हम सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए. उन्होंने यह भी कहा कि हम मिलकर अपने समाज और राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करें.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version