जमशेदपुर.
सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की नव निर्वाचित प्रधान रविंदर कौर को बधाई देने का दौर शुरु हो चुका है. बुधवार से ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. सोशल मीडिया में भी होड़ मची हुई है. इसी क्रम में गुरुवार को उनके कदमा स्थित आवास पर जाकर गम्हरिया सिख स्त्री सत्संग सभा ने बधाई दी. यूनिट की प्रधान राजिंदर कौर के नेतृत्व में उन्हें बुके एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर रविंदर कौर ने गम्हरिया गुरुद्वारा की संगत का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो सोच कर विश्वास कर मुझे मुख्य सेवादारी दी गई है. मैं आपके विश्वास को कभी नहीं टूटने दूंगी. इस मौके पर आरविंदर कौर, अमरजीत कौर, चरणजीत कौर, प्रीतपाल कौर, बलविंदर कौर आदि कई बीबियां उपस्थित थी.