फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटा स्टील की सहायक कंपनी आइएसडब्ल्यूपी (पुराना नाम तार कंपनी) व जमशेदपुर इंजीनियरिंग एंड मशीन मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी (जेम्को) के दोनों यूनियनों के विलय के प्रस्ताव को शनिवार को सदस्यों ने पूर्ण बहुमत से पारित किया। दोनों यूनियन के मर्जर के बाद नया नाम टाटा वायर इंप्लाइज यूनियन रखा गया है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : जुगसलाई ट्रॉफीक के कार्रवाई से ड्राइवरो में मचा हड़कंप
इससे पहले वायर प्रोडक्ट लेबर यूनियन और जेम्को वर्कर्स यूनियन की अलग अलग वार्षिक आम सभा हुई। पहले जेम्को यूनियन की आमसभा 5 बजे आयोजित हुई। संचालन प्रेसिडेंट राकेश्वर पांडेय ने किया और महामंत्री अमित सरकार ने प्रतिवेदन दिया. यूनियन का अकाउंट बताया गया, जिसे सारे लोगो ने ध्वनी मत से पारित किया. पुनः जेम्को यूनियन और वायर प्रोडक्ट यूनियन का मर्जर का प्रस्ताव महामंत्री द्वारा रखा गया, जिसे भी
सर्वसम्मती से पारित किया गया.
इधर वायर प्रोडक्ट लेबर यूनियन की आम सभा का आयोजन किया गया। प्रेसिडेंट राकेश्वर पांडेय ने पहले दिवंगत लोगों के लिए शोक रखा। पुन महामंत्री द्वारा यूनियन का अकाउंट लोगों को बताया गया, जिसे सारे लोगो ने पास किया। पुनः दोनों यूनियन का मर्जर का प्रस्ताव रखा गया, जिसे भी सारे लोगो ने पास किया.
पुनः दोनो यूनियन का सामूहिक आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सारे लोग एक साथ सभा स्थल पर मौजूद थे, जिसमें प्रेसिडेंट के कॉप्शन और पुनः प्रेसिडेंट का प्रस्ताव रखा गया, जिसे भी सभी लोगो ने पारित किया. उसके बाद प्रेसिडेंट ने बताया की नई यूनियन का नाम टाटा वायर इंप्लाइज यूनियन होगा, जिसे सारे लोगो ने दोनों हाथ उठाकर पास किया. पूरे कार्यक्रम में प्रदेश इंटक के ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी महेंद्र मिश्र प्रेजेंट रहें और अंत में नव नियुक्त प्रेसिडेंट राकेश्वर पांडेय द्वारा पूरे लोगों को धन्यवाद दिया गया.
बैठक में महामंत्री पंकज पंकज सिंह, श्रीकांत सिंह, दानी शंकर तिवारी, अमरीक सिंह, मंजीत सिंह, गुरविंदर सिंह सहित सभी कमेटी मेंबर मौजूद थे. मालूम हो कि टाटा स्टील के बोर्ड ने समूह की सात सहायक कंपनियों के विलय को मंजूरी दी है. इनमें द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स भी शामिल है.