फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में टेल्को थाना अंतर्गत प्रेमनगर निवासी 19 वर्षीय राखी गोराई का शव उसके घर पर फंदे से लटका पाया गया। राखी के हाथ और पैर भी बंधे हुए थे। घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। परिजनों को इसकी जानकारी होने पर उसे तत्काल फंदे से उतरकर टीएमएच ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : देवर–देवरानी ने बुजुर्ग भाभी को कमरे में किया बंद
इधर, शनिवार को कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। राखी के पिता जोगेंद्र गोराई साकची में एक कपड़े की दुकान पर काम करते हैं। वहीं छोटा भाई स्कूल में पढ़ाई करता है। घटना के वक्त पिता काम पर गए थे। वहीं भाई स्कूल गया था। राखी की मां गीता गोराई किसी काम से घर से बाहर गई थी इसी बीच यह घटना घटी।
19 अगस्त को राखी के दिन था जन्मदिन
राखी के पिता जोगेंद्र गोराई ने बताया कि उनकी बेटी ग्रैजुएट कॉलेज से बीसीए की पढ़ाई कर रही थी। 19 अगस्त को उसका जन्मदिन भी था। जन्मदिन के लिया नए कपड़े भी खरीद लिए थे। वहीं बेटी ने नए मोबाइल की भी मांग की थी। घटना के वक्त वे खुद काम पर थे। पत्नी गीता गोराई नया मोबाइल खरीदने के लिए साकची गई थी। मोबाइल खरीदने के लिए कुछ कागजात कम पड़ रहे थे, जिसके लिए गीता ने घर के नंबर पर फोन किया, पर राखी ने फोन नही उठाया। गीता ने पड़ोसी को फोन कर राखी से बात करने को कहा। पड़ोस में रहने वाली महिला जब घर गई तो उसने पाया कि घर का दरवाजा खुला हुआ है। दरवाजे पर हल्का सा धक्का मारने पर वह खुल गया। उसने पाया कि राखी फंदे से लटकी हुई है और उसके हाथ पैर बंधे हुए है। फिलहाल परिजनों के बयान पर पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है।