फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर में गोलमुरी दुर्गा पूजा कमिटी, सर्कस मैदान में बनने वाले भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन वैदिक मंत्रोचार के साथ पुरोहित राकेश पांडेय के देखरेख में शुक्रवार को संपन्न हुआ. इसमें मुख्य यजमान के रूप में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार और पूजा कमिटी के अध्यक्ष मनोज खत्री और समाजसेवी शिव शंकर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.

पूजा कमिटी के अध्यक्ष मनोज खत्री ने बताया की इस वर्ष 100 वर्ष पूजा का संपन्न हो रहा है और इस वर्ष महालया के दिन पंडाल का उद्घाटन, और दसों दिन भक्तों के लिए पट खुले रहेंगे. यह दुर्गा पूजा अपने विशाल स्वरूप के लिए जानी जाती है. यहां अलग अलग थीम पर आधारित पूजा पंडाल का निर्माण होता है जो शहर के लिए हमेशा चर्चित रहता है. यह पंडाल, शहर में फेसबुक, अटल जी की स्मृति, कोरोना काल जैसे विभिन्न स्मृतियों पर पंडाल का निर्माण हो चुका है. इस वर्ष भी भव्य पंडाल का निर्माण होना है.

आज भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में पप्पू उपाध्याय, प्रोबीर चटर्जी राणा, कमल अग्रवाल, सुमित कुमार अग्रवाल, अमिश अग्रवाल, कमल गुप्ता, बंटी अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, राजा अग्रवाल, राहुल गुप्ता, राजू प्रजापति,साहिल खत्री, राजीव सरकार, विनीत सहगल, रौनक खत्री, संदीप अईच, सुमित शर्मा, अभिषेक, मंटू आदि उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version