फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के ख्वाजा कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके घर में घुसकर एक व्यक्ति ने पहले उसके पति के साथ मारपीट की और फिर उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए कपड़े तक फाड़ दिए. महिला ने आरोपी की पहचान जफर अब्बास के रूप में की है, हालांकि वह कहां का रहने वाला है, इसकी जानकारी उसे नहीं है.

यह भी पढ़े : Saraikela Big News : टाटा स्टील के सीनियर मैनेजर ने पत्नी व दो बेटियों के साथ की आत्महत्या, वजह जानकर दंग रह जायेंगे आप..

घटना 23 मई की शाम करीब 6.30 बजे की बताई जा रही है. महिला के मुताबिक आरोपी अचानक उसके घर पहुंचा और बहस के दौरान उसके पति पर हमला कर दिया. हमले में पति गंभीर रूप से घायल हो गए. इसी दौरान जब महिला बीच-बचाव करने पहुंची तो आरोपी ने उसके साथ छेड़खानी की और उसके कपड़े फाड़ दिए.

घटना की सूचना मिलते ही गोलमुरी थाना पुलिस सक्रिय हुई और मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version