शहीदी दिवस को समर्पित था कार्यक्रम, प्रधान भगवान, शैलेन्द्र, बीबी कमलजीत कौर समेत कई ने की सेवा

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

श्री गुरु गोबिंद सिंह साहेब के दो छोटे लाल, माता गुजरी जी एवं अन्य शहीदों के दिहाड़े (दिवस) को समर्पित हर साल की तरह 31 दिसंबर की देर शाम कड़ाके की ठंड को देखते हुए टाटानगर स्टेशन के बाहर आउट गेट के सामने यात्रियों और राहगीरों के बीच गर्म दूध का वितरण किया गया. साथ में बिस्किट भी बांटे गए. यह आयोजन गोलपहाड़ी गुरुद्वारा सिख नौजवान सभा के द्वारा आहूत किया गया था.

ग्रंथी बीबी गुरमीत कौर ने अरदास की, जिसके बाद दूध वितरण शुरू किया गया. इस दौरान बोले सोनेहाल के उदघोष से वातावरण गूंजता रहा. कार्यक्रम में आयोजकों का हौंसला बढ़ाने सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह, प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान शैलेन्द्र सिंह, सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की चेयरपर्सन बीबी कमलजीत कोर शामिल हुई. टाटानगर आरपीएफ पोस्ट के थाना प्रभारी राकेश मोहन भी पूरी टीम के साथ आये और इस सेवा कार्य की प्रशंसा की. इनके अलावा सीजीपीसी से सुखविंदर सिंह राजू, सुखदेव सिंह बिट्टू, ग्रेवाल भी मौजूद रहे.

कार्यक्रम में गोलपहाड़ी गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान लखविंदर सिंह, चेयरमैन इंद्रजीत सिंह, सचिव सविंदर सिंह, राजेंद्र सिंह बब्बू, जसपाल सिंह, लक्की भाटिया, चरणजीत सिंह, सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान परमजीत कौर, त्रिपता कौर, गुरमीत कौर, सुखज़िन्दर कौर, राज कौर, स्वीटी कौर आदि उपस्थित हुए. नौजवान सभा के प्रधान तरणदीप सिंह, जगजीत सिंह गोलू, आकाश सिंह, दीप सिंह, अमन सिंह, गगनदीप सिंह, रमन सिंह आदि ने सफल बनाया.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version