जमशेदपुर।

सिख नौजवान सभा मानगो यूनिट ने शिक्षा की क्षेत्र में एक पहल करते हुए जमशेदपुर के नागरिकों को कंप्यूटर की प्राथमिक शिक्षा निःशुल्क देने की घोषणा की है. शुक्रवार को सभा के महासचिव हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने घोषणा करते हुए बताया की 16 जुलाई से गुरुद्वारा सिंह सभा, मानगो में हर उम्र के नागरिकों को कंप्यूटर साक्षर बनाया जायेगा.

हर रविवार सुबह 11 से 12.30 बजे तक चलेगी क्लास

मानगो के कंप्यूटर विशेषज्ञ अमरिंदर सिंह 16 जुलाई से हर रविवार को कंप्यूटर की प्राथमिक शिक्षा देंगे. अमरिंदर सिंह का कहना है कि कंप्यूटर कक्षाओं में कंप्यूटर सम्बंधित विभिन्न पाठ्यक्रम की शिक्षा दी जाएगी.

सभा के अध्यक्ष जगदीप सिंह गोल्डी का कहना है कि दुनिया में डिजिटल क्रांति आयी हुई है और हर किसी को कंप्यूटर साक्षर होना अत्यंत आवश्यक है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सभा ने समाज के सभी वर्गों के लिए निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा की व्यवस्था की है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version