गुरु नानक सेवा दल प्रतिनिधिमंडल से भरी हामी

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में 31 दिसंबर की रात में गुरु नानक सेवा दल द्वारा आयोजित महान कीर्तन दरबार में उड़ीसा के राज्यपाल महामहिम रघुवर दास हाजरी भरेंगे।

महामहिम रघुवर दास ने सोमवार को आयोजक संस्था गुरु नानक सेवा दल के प्रतिनिधि मंडल से हामी भरी है।
गुरु नानक सेवा दल के संस्थापक अध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू, अध्यक्ष हरदयाल सिंह, उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह, भारतीय जनता पार्टी नेता जोगिंदर सिंह, युवा सिख नेता सतवीर सिंह सोमू, साकची गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व वरीय उपाध्यक्ष हरभजन सिंह पप्पू, त्रिलोचन सिंह पप्पी बाबा आदि शामिल थे।

विदित हो कि शहर का सिख समुदाय इस साल की विदाई तथा नए साल का आगाज श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पावन हजूरी में करता है और बृहद पैमाने पर इसका आयोजन गुरु नानक से बदल करता है।

संस्थापक अध्यक्ष सरदार हरविंदर सिंह मंटू ने जानकारी साझी करते हुए बताया कि सिंह साहिब ज्ञानी मान सिंह कथा वाचक श्री दरबार साहिब, अमृतसर, भाई गुरकीरत सिंह तथा भाई कमलजीत सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर के साथ ही गुरुद्वारा साहब साकची के हजूरी रागी जत्थे ने 30 एवं 31 दिसंबर के महान कीर्तन दरबार में हाजिरी भरने की हामी प्रदान कर दी है।

30 एवं 31 दिसंबर के दोपहर में गुरु का अटूट लंगर तथा शाम के दीवान में सिख जत्थेबंदियों द्वारा रिफ्रेशमेंट का इंतजाम रहेगा। सभी सिख जत्थेबंदियों की और से भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया गया है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version