फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सना डिजाइनर एवं अर्बन क्लोसेट स्टाइल द्वारा डिजाइनर डीवा रनवे सीजन-2 का आयोजन मानगो स्थित एक मॉल में किया गया, जिसमें लगभग 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसमें बच्चों से लेकर युवा सभी ने अपनी मॉडलिंग और रैंप वॉक के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया.
यह शो का दूसरा सीज़न रहा, जिसमें Mrs.,Mr., Miss और Master के प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतिभागियों ने रैंप वॉक के साथ-साथ अपनी कला जैसे नृत्य, संगीत और अन्य प्रतिभाओं से भी दर्शकों का दिल जीता. सभी ने इस मंच पर चयन के लिए कड़ी मेहनत और लगन दिखाई.
कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने सना डिजाइनर द्वारा डिज़ाइन किए गए सुंदर परिधानों में रैंप पर वॉक किया, जो आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा. सभी प्रतिभागी बेहद खूबसूरत और प्रभावशाली नज़र आ रहे थे.
इस कार्यक्रम के आयोजकों में सना, फैजान, बसंत दास, आफरीन, समिता शामिल थे,जो खुद जमशेदपुर में मॉडलिंग और फ़ैशन की दुनिया का एक जाना-माना नाम हैं.
ग्रैंड फिनाले में मुख्य रूप कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सरदार परविंदर सिंह, रिफ्लेक्शन नेटवर्क इवेंट की आशा सिंह, आग़ाज़ संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, झामुमो के युवा नेता सिमरन भाटिया और सत्यजीत सिंह शामिल हुए. सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. उपस्थित अतिथियों ने आयोजकों को बधाई दी एवं कहा कि बच्चों और युवाओं को मंच मिलने से उनका आत्मविश्वास बढ़ता है.

