फतेह लाइव, रिपोर्टर.
श्री ढांढण वाली दादी मां के बसंत उत्सव के दिव्य ज्योत रथयात्रा का आगमन 30 दिसंबर सोमवार को जुगसलाई जमशेदपुर में भव्य स्वागत एवं भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं.
इसे लेकर श्री ढांढण शक्ति प्रचार मंडल टाटा नगर की एक बैठक आज दिनांक 27 दिसंबर को दोपहर 3 बजे टाटा बाजार में संपन्न हुई। जिसमें आगामी 30 दिसंबर सोमवार को कुल देवी मां ढांढण वाली श्री ट़िडा गेला दादी जी की दिव्य ज्योत रथयात्रा यात्रा आखिल भारतीय भ्रमण करते हुए 30 दिसंबर को दोपहर 3 बजे टाटानगर जुगसलाई जमशेदपुर झारखंड आगमन पर भव्य स्वागत एवं भजन संध्या कार्यक्रम किया जायेगा।
3 बजे जुगसलाई चौक बाजार स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में स्वागत किया जायेगा. इसके बाद वह से रथयात्रा स्वागत यात्रा आरंभ होकर जुगसलाई एमई स्कूल रोड स्थित श्री राजस्थान शिव मंदिर जायेगी।
इसके मुख्य आकर्षण छव नृत्य , ऊंट की सावरी, बैंड बाजा, दादी मां के सभी भक्त दादी मां की ध्वजा लेकर साथ चलेंगे इसी दिन शाम 5 बजे से भजन संध्या कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। जिसमें कोलकाता के कलाकार मूल चंद्र बजाज, अविनाश अग्रवाल, मोनू मोर एवं कविता अग्रवाल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी. इस बैठक में सभी भरतिया एवं बजाज परिवार के सदस्य उपस्थित थे.