फतेह लाइव, रिपोर्टर.

पूर्वी सिंहभूम के पोटका थाना अंतर्गत हाता बिजली उपकेन्द्र में बीते 18 जनवरी रात को 6 घंटे तक  विद्युत कर्मचारियों को बंदी बना कर बिजली उपकेन्द्र में ट्रांसफार्मर को गैस कटर के माध्यम से काट कर लगभग 15 लाख रुपए मूल्य के कॉपर चोरी कर लिए गए थे. इस मामले में पुलिस द्वारा 12 दिनों के बाद ही खुलासा कर दिया या है.

चोरी करने के आरोप में पुलिस  द्वारा 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं इस संबंध में पोटका थाना प्रभारी रवि होनहागा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि इस मामले में 10-11 अपराधकर्मियों ने घटना को अंजाम दिया है. इस आरोप में पोटका थाना काण्ड सं.05/2025 दिनांक 19.01.2025 धारा 310(2) भा0न्या0सं0 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया था.

काण्ड के अनुसंधान के क्रम में शामिल अज्ञात अपराधकर्मियों को मानवीय, तकनीकि संसाधन द्वारा इस तरह के पूर्व में अपराध में शामिल आपराधिक गतिविधि के आधार पर जानकारी जुटाते हुए उनके अपराधिक शैली एवं  तकनीकि साक्ष्य के आधार पर घटना का उद्धभेदन किया गया है. चोरी की कांड में तत्काल 6 आरोपी अभिषेक कुमार यादव, रवि कुमार यादव, साधुचरण तुबिड, सागर तुबिड, सिदयु पुरती व शंभु पूर्ति को उनके अपराध स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया तथा उनके ही निशानदेही पर चोरी का कॉपर कॉइल करीब 40 किलो बरामद करने में सफलता मिली. इस काण्ड में शामिल अन्य अपराधकर्मीयों का पहचान कर ली गई है, जिसे जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version