फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत एग्रीको स्थित वर्कर्स फ्लैट के बंद पड़े क्वार्टर से 26 पेटी शराब बरामद की गई है। बरामद शराब अरुणाचल प्रदेश में बिकने वाली शराब है। इधर, मामले की सूचना पाकर आबकारी विभाग मौके पर पहुंची और शराब को जब्त कर कार्यालय ले आई। आबकारी विभाग ने मामले को लेकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। दरअसल, उक्त क्वार्टर पर किसी ने अवैध कब्जा कर ताला लगा दिया था। 10 दिनों पूर्व टाटा स्टील यूआईएसएल ने क्वार्टर को कब्जा मुक्त करते हुए अपना ताला लगा दिया। इसी बीच फिर से किसी अज्ञात द्वारा क्वार्टर पर कब्जा कर लिया गया।

यह भी पढ़े : Jamshedpur Ssp Action : पासपोर्ट वैरिफिकेशन के लिए पैसे मांगने के आरोप में बागबेड़ा थाना का दरोगा सस्पेंड

स्थानीय लोगों ने दी सूचना
इधर, स्थानीय लोगों ने कंपनी को कब्जे की सूचना दी। सूचना पर सोमवार को कंपनी की टीम क्वार्टर को कब्जा मुक्त करने के लिए पहुंची थी। टीम ने दरवाजे पर लगा ताला तोड़ा और अंदर गई तो पाया कि क्वार्टर में शराब की पेटियां पड़ी है। कंपनी ने तत्काल सिदगोड़ा थाना को सूचित किया। इधर, सूचना पाकर सिदगोड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मामला आबकारी विभाग से जुड़ा होने की वजह से आबकारी विभाग को जांच का जिम्मा सौंप दिया गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की पर किसी को इस मामले की जानकारी नहीं है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version