जमशेदपुर।
प्रख्यात समाजसेवी, वरीय व्यवसायी एवं सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के संरक्षक सह समाजसेवी दिवंगत गुरदयाल सिंह भाटिया की स्मृति में शुक्रवार को बिष्टुपुर जी टाउन गुरुद्वारा में श्री अखंड पाठ साहेब की लड़ी आरंभ हुई, जो आगामी 9 जुलाई तक चलेगा. उनके पुत्र व्यवसाई सुरेंद्रपाल सिंह ‘टीटू’ ने बताया कि श्री अखंड पाठ का भोग 9 जुलाई को पड़ेगा, जिसके बाद दोपहर 12 बजे से गुरबाणी कीर्तन एवं अंतिम अरदास आयोजित होगी. उन्होंने बताया कि अंतिम अरदास के बाद गुरु का अटूट लंगर आयोजित किया जायेगा. उन्होंने दुख की घड़ी में अंतिम अरदास में शामिल होकर विछड़ी रूह की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने की अपील की.
5 जुलाई को हुआ था निधन
ज्ञात हो कि गुरदयाल सिंह का विगत 5 जुलाई को निधन हो गया था, जिसके बाद 6 जुलाई को बिष्टुपुर पार्वती घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ था. रामदास भट्ठा स्थित उनके आवास से निकली उनकी अंतिम यात्रा में नगर के सिख समाज के वरीय लोगों के साथ ही नगर के अनेक गणमान्य लोग भी शामिल हुए थे. मालूम हो कि जुगसलाई के दोनों गुरुद्वारा के निर्माण में गुरदयाल सिंह भाटिया की अहम भूमिका रही है. उनकी सलाह को लोग मानते थे. साथ ही समाजसेवा में भी आगे रहते थे.