फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर हिन्दुस्तान के मुख्य संवाददाता गुलाब प्रसाद सिंह के पिता, शिव नारायण सिंह (85) का बुधवार की शाम समस्तीपुर जिले के डिहुली गांव में निधन हो गया. शिव नारायण सिंह का लंबा और समर्पित पत्रकारिता जीवन रहा. वे जनशक्ति, आर्यावर्त, पटना रेडियो और दूरदर्शन में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत रहे और पत्रकारिता में अपनी छाप छोड़ी.

निधन के समय उनके परिवार में तीन पुत्र और पौत्र सहित पूरा परिवार मौजूद था. उनके जीवन ने स्थानीय और क्षेत्रीय मीडिया में महत्वपूर्ण योगदान दिया. पत्रकारिता जगत में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.

शिव नारायण सिंह का व्यक्तित्व न केवल पेशेवर दृष्टि से बल्कि मानवीय दृष्टि से भी अनुकरणीय था. उनके निधन से परिवार और पत्रकारिता समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है. परिवार और मित्रजन उनके सम्मान में श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version