फतेह लाइव, रिपोर्टर.

 

डी.बी.एम.एस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में निमिषा रानपारा उपस्थित थी. मुख्य अतिथि का स्वागत प्राचार्या डॉ.जूही समर्पिता एवं महिला सेल की को-ओर्डीनेटर डॉ.सूरीना भुल्लर सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर किया. मुख्य अतिथि ने छात्रों को महिला दिवस से अवगत कराया और उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से पितृ सत्तात्मक देश रहा है लेकिन वैदिक काल में महिलाओं को सर्वोच्च स्थान प्राप्त था. एस्क्लेटिंग वूमेन हुड पर पीपीटी प्रस्तुत किया और कहा कि वर्तमान समाज में हर नारी को एक दुसरे का सम्मान करना चाहिए. अंतरिक्ष विज्ञान, खेल ,एवं राजनीति हर जगह महिलाओं का योगदान अद्वितीय है. आज के समय महिलाएं किसी से कम नहीं है. इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष प्रीति गोयल, सचिव निशा गाड़िया एवं कोषाध्यक्ष दीपाली साह ने भी महिला दिवस पर प्रकाश डाला.

इस अवसर पर कॉलेज की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन ने कहा कि महिला दिवस का मिशन लैंगिक समानता और महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देना है. प्राचार्या डॉ.जूही समर्पिता ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक महिला अपने घरों के आस पास काम करने वालों अशिक्षित महिलाओं को शिक्षित और सशक्त बनाने का प्रयास करें. उप-प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल ने कहा कि सभी महिलाएं एक समान सम्मान पाने की हक़दार है. समाज के लिए सभी का महत्वपूर्ण योगदान है. कोई महिला कमजोर नहीं है, हमें सामाजिक मानसिकता बदलने की जरुरत है.

कार्यक्रम का संचालन बी.एड प्रथम वर्ष की छात्रा अर्पिता केरकेट्टा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ.सुरीना भुल्लर सिंह ने किया. इस अवसर पर कॉलेज सह-सचिव तमिल सेल्वी बालाकृष्णन, उषा रामनाथन, पामेला घोष दत्ता, अर्चना कुमारी, पूनम कुमारी, गायत्री कुमारी, अमृता चौधरी, कंचन कुमारी, मौसमी दत्ता, अंजली गणेशन, निक्की सिंह, सुदीप प्रमाणिक आदि उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version