Jamshedpur.
झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति की ओर से साकची स्थित जिला सम्पर्क कार्यालय में वीर शहीद संसद सुनील महतो का 16वां शहादत दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. मौके पूर्व केन्द्रीय सदस्य सह झारखंड आंदोलनकारी नेता राज लकड़ा ने कहा कि ढाई साल के सांसद कार्यकाल में सारे सामुदाय के लोगों के लिए चहेते बन गए थे. कोई भी फोन करता था तुरन्त उठा लेना और बात करना स्व. सुनील महतो की दिनचर्या में शुमार था. यूपीए के सांसद थे लेकिन सबसे पहले एनडीए का काम करते थे. होली के दिन भी परिवार को छोड़कर 40 किलोमीटर दूर घाटशिला प्रखण्ड के अन्तर्गत बागुड़ीया पऺचायत के बागुडिया ग्राम में फुटबाॅल मेच में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे और नक्सलियों ने उसे गोलीयों से छालनी कर दिया. ऐसा सांसद जमशेदपुर को दोबारा नहीं मिलेगा. इस शहादत दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमोद लाल, शेख बदरूद्दीन, अजय रजक, फैयाज अहमद खान, मोहम्मद समद, बाल्ही मारडी, दुर्गा बोयपाई, झरना पाल, सविता दास, पिंटू लाल, उमानाथ झा, गुरमीत सिंह गिल, उमर खान, लड्डू सिंह, पिंटू चौधरी, शेखसालिम शाहजादा, रवि मुण्डा, परवेज अख्तर, उज्जवल दास, आदि उपस्थित थे.

