फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड उच्च न्यायालय ने याचिकाकर्ता सतनाम सिंह गम्भीर को निर्देश दिया था कि वह जिलावार बताएं कि कितने पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिला है? कोर्ट ने मुआवजा नहीं मिलने वाले पीड़ितों की सूची को प्रस्तुत करने का निर्देश प्रार्थी सतनाम सिंह गंभीर को दिया था. उच्च न्यायालय के निर्देश पर लगातार जिलवार झारखंड का दौरा कर रहे हैं पिछले दिनों सतनाम सिंह गंभीर बोकारो के चास गुरुद्वारा साहिब पहुँचे थे और बोकारो के सिख दंगा पीड़ितों की अगुवाई कर रहे जसमीत सिंह सोढ़ी ने 1984 सिख दंगा के 52 पीड़ितों की सूची ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर को सौंपीं थी जिन्हें अब तक मुआवजा नहीं मिला है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : केपीएस बर्मामाइंस में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

एक भी पीड़ित परिवार मुआवजा से वंचित ना रहे

सोमवार को दोबारा ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर बोकारो पहुँचे थे जिन्हें जसमीत सिंह सोढ़ी ने उन्हें 18 और पीड़ितों की सूची सौंपी है. सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि एक भी पीड़ित परिवार मुआवज़े से वंचित ना रहे. सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि उनका संघर्ष अंतिम पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलने तक जारी रहेगा. इस दौरान जसमीत सिंह सोढ़ी, इंदर सिंह, मंदीप सिंह, हरपाल सिंह,  हरप्रीत सिंह, सतनाम सिंह, रविंद्र सिंह खेरा, कवलजीत सिंह,  सुखविंदर सिंह, हरबंस सिंह सलूजा  सहित काफी संख्या में पीड़ित परिवार उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version