फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जनता दल (यूनाइटेड) बिहार की महिला प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्य प्रदेश प्रवक्ता डॉ भारती मेहता का आगमन जमशेदपुर में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने हेतु हुआ. इस अवसर पर जनता दल (यूनाइटेड) एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कई नेताओं नें निर्मल गेस्ट हाउस में उनका जोरदार अभिनंदन एवं स्वागत किया.
इस अवसर पर डॉ मेहता नें झारखंड में बसे बिहार राज्य के मूलनिवासियों का आह्वान करते हुए कहा की आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के समस्त उम्मीदवारों के समर्थन करे और पुनः सुशासन की सरकार बनाने में अपना योगदान दें.
स्वागत सम्मारोह में जद (यू) महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अमृता मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि युवा नेता अमित शर्मा, अमरेश राय, अमित कुमार, ममता सिंह, ममता ठाकुर, सबिता ठाकुर, नंदिनी नाग, रीना देय, उषा यादव, पूजा महानंद एवं अन्य साथी मौजूद रहें.