जमशेदपुर.

आगामी चुनावों को लेकर तमाम राजनितिक पार्टियां अपने स्तर पर तैयारियों में जुट गई है. इसी क्रम में बुधवार को निर्मल गेस्ट झामुमो जिला कार्यसमिति की एक बैठक आयोजित की गई, जहां कई अहम विष्यों पर चर्चा की गई. बैठक में जिला अध्यक्ष सह विधायक रामदास सोरेन, विधायक संजीव सरदार, केंद्रीय कमिटी के तमाम नेतागण एवं जिला कमिटी के नेतागण मौजूद रहे.

बैठक के दौरान मुख्य रूप से बूथ और प्रखंड स्तर पर पार्टी को और मजबूत बनाने को लेकर चर्चा की गई. बूथ एवं प्रखंड स्तर पर आगामी दिनों मे कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग करवाई जाएगी. वहीं आगामी लोकसभा चुनाव में झामुमो ने पूर्वी सिंहभूम सीट पर दावेदारी भी की है. विधायक रामदास सोरेन ने कहा की इस लोकसभा सीट पर झामुमो के ज्यादा विधायक हैं. फलस्वरूप इस लोकसभा सीट से झामुमो अपने उम्मीदवार को ही चुनावी मैदान में उतारेगी. वहीं आगामी 5 जुलाई को रांची में केंद्रीय कमेटी की बैठक में शामिल होने को लेकर भी विचार हुआ.

प्रखंड से पंचायत तक को मजबूत करने की बनी रणनीति

बैठक में सभी प्रखंड समितियों से पंचायत संगठन की मजबूती पर विचार विमर्श किया है और प्रखंड स्तर पर आगामी जुलाई माह से पंचायत स्तर के पदाधिकारियों की एक कार्यशाला आयोजित करने पर चर्चा की गई. बैठक में केंद्रीय निर्देश के तहत चलाए जा रहे हैं सदस्यता अभियान पर भी विचार किया गया.

बैठक में आगामी 30 जून 2023 को सिद्धू कान्हू हुल माह के समारोह के समारोह के धूमधाम के साथ सभी प्रखंडों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में नगर समितियों के द्वारा आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान झारखंड गौ सेवा आयोग मैं नव मनोनीत उपाध्यक्ष राजू गिरी को पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया.

बैठक में ये थे उपस्थित

आज की बैठक में विशेष रुप से पोटका विधायक संजीव सरदार, केंद्रीय सदस्य एवं जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार, पूर्व सांसद सुमन महतो, शेख बदरुद्दीन, प्रमोद लाल, वीर सिंह सुरेन, सुनील महतो, आदित्य प्रधान, शैलेंद्र मैथी, हीरामणि मुर्मू, योगेंद्र कुमार निराला, शंकर चंद्र हेंब्रम, मनोज यादव, सगेन पूर्ति, बघराई मार्डी, पिंटू दत्ता, चंद्रावती महतो, कमलजीत कौर गिल, राज लकड़ा, नीता सरकार, नंटु सरकार, जगदीश भगत, सोनू अग्रवाल, लालटू महतो, गोपाल महतो, मान सिंह बेसरा, प्रीतम हेंब्रम, गुरमीत सिंह गिल, डी राकेश राव, धीरेन मार्डी सभी 11 प्रखंड के अध्यक्ष सचिव चार नगर पालिका के अध्यक्ष सचिव उपस्थित थे. बैठक का संचालन जिला संगठन सचिव विद्यासागर दास और धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव घनश्याम महतो ने किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version