जमशेदपुर :

बीजेपी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता व प्रधानमंत्री 15 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के पूर्व उपाध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को ट्वीट के माध्यम से भगवान बिरसा मुण्डा जी की पावन धरती और झारखण्ड की राजधानी रांची से सिखों के सर्वोच्च धर्म स्थल श्री अमृतसर साहिब (स्वर्ण मंदिर) के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू करने की प्रार्थना की. इस सुविधा के बिना सिख एवं अन्य दर्शनार्थियों को काफी असुविधा होती है और वहां तक पहुंचने में काफी समय भी लग जाता है. इस सुविधा से प्रत्येक दिन सैंकड़ों अमृतसर साहिब दर्शन हेतु जाने वाले श्रद्धालुओं को लाभ होगा.

उन्होंने कहा कि इसके लिए पूरे प्रदेश की गुरु नाम लेवा संगत आपकी आभारी रहेगी. उन्होंने आशा व्यक्त की कि हमारा पूर्ण विश्वास है कि जल्द ही प्रधानमंत्री जी द्वारा इस पर निर्णय लिया जाएगा.

उन्होंने अपने ट्विटर से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा, विधायक सरयू राय , एयर एशिया , टाटा ग्रुप, एयर इंडिया, रतन टाटा, झारखण्ड प्रदेश बीजेपी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, इंडिगो, सांसद विद्युत महतो आदि को भी टैग किया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version