फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के बागबेड़ा हरहरगुट्टू इलाके में पतंग उड़ाने के दौरान 12 वर्षीय साहिल करंट की चपेट में आकर झुलस गया. घटना गुरुवार दोपहर की है. घटना के बाद परिजन उसे इलाज के लिए टीएमएच ले गए. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के अनुसार साहिल अपनी घर की छत से पतंग उड़ा रहा था. इस दौरान उसकी पतंग पास ही ट्रांसफार्मर में फंस गई. पतंग निकालने के लिए वह ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया, लेकिन तभी उसका संपर्क बिजली के तार से हो गया. तेज करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया. इसके पूर्व गोविंदपुर में भी पतंग उड़ाने के दौरान एक बच्चा झुलस गया था. हालांकि टीएमएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version