फतेह लाइव, रिपोर्टर
कोल्हान के डीआईजी मनोज रतन चौथे शनिवार को जमशेदपुर के एसएसपी कार्यालय पहुंचे, जहां उनको गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया, वहीं इस मौक़े पर जिला के एसएसपी किशोर कौशल, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष एवं जिला के तमाम डीएसपी ने उनका स्वागत फूलों की गुलदस्ता दें कर किया. इसके बाद कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे ने तमाम अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की. बैठक तक़रीबन चार घंटे तक चली, जिसमे डीआईजी ने सभी को अपराध नियंत्रण पर लगाम लगाने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला घायल
डीआईजी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सभी को निर्देश दिया गया है कि सभी अपने क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाएं. उन्होंने कहा कि साथ ही पूरे कोल्हान में आपराधिक घटनाओ और नशा के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. नशा के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी. किसी भी हाल में कोल्हान को नशा के खिलाफ जागरूक भी किया जाएगा. नशा में संलिपत लोगों को किसी हाल में बख्सा नहीं जाएगा. नशा के खिलाफ अभियान चलाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.