फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

हिंदी दिवस के अवसर पर बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन, पटना द्वारा आयोजित हिंदी दिवस के विशेष समारोह में जमशेदपुर की सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. सविता सिंह ‘मीरा’ को ‘हिंदी साहित्य सेवी सम्मान’, से सम्मानित किया गया। उपरोक्त सम्मान बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन पटना के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ के हाथों प्रदान किया गया। डॉ अनिल सुलभ जी ने इस अवसर पर कहा कि डॉ. सविता सिंह ‘मीरा’ लगातार अपनी प्रतिभा से हिंदी साहित्य को नई ऊर्जा दे रही हैं।

हाल ही में उन्हें विद्या वाचस्पति सम्मान से भी अलंकृत किया गया था। उनके दो महत्वपूर्ण काव्य एवं गद्य संग्रह ‘गुल्लक’ और ‘मन की कहानी’ तुलसी भवन जमशेदपुर के पवित्र प्रांगण में लोकर्पित हो चुके हैं।

पटना हिंदी साहित्य सम्मेलन कार्यक्रम में अनेक साहित्यकार, विद्वान एवं बुद्धिजीवी उपस्थित रहे और कवयित्री ‘सविता सिंह मीरा’ को इस उपलब्धि पर जमशेदपुर के साहित्य जगत ने भी हार्दिक बधाई दी।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version