फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ऑनर यूनियन द्वारा ड्राइवरों के लंबित मांगों को लेकर आगामी 20 जनवरी से आंदोलन की घोषणा कर दी गई है. इनके द्वारा इसको लेकर तमाम ड्राइवरों के साथ रविवार को बर्मामाइंस पार्किंग गेट पर एक बैठक की गई. बैठक ने तमाम ड्राइवरों ने अपनी-अपनी समस्याएं यूनियन के समक्ष रखी. इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष जयकिशोर सिंह ने बताया कि यूनियन द्वारा रेट में बढ़ोतरी की मांग पूर्व से ही उठाई गई है. अब ड्राइवरों की समस्या भी उसमें शामिल किया गया है. ड्राइवरों को महीने में कम से कम 10 ट्रिप लोडिंग मिलनी चाहिए साथ ही ड्राइवरों के वेतन में बढ़ोतरी, कंपनी के भीतर उनके खाने की सुविधा, शौचालय की समुचित वयवस्था जैसे कई मांगे इसमें शामिल हैं. इन तमाम मांगों को लेकर सभी ड्राइवर एवं वाहन मालिक हड़ताल कर अपना आंदोलन करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur/Potka : सांसद विधुत वरण महतो ने जरूरतमंद लोगों के बीच किया 450 कंबल का वितरण