फतेह लाइव, रिपोर्टर.

पूर्वी सिंहभूम जिले में लोकसभा चुनाव हेतु 25 मई को मतदान किया जाएगा. जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. जमशेदपुर के कई ग्रामीण क्षेत्र आज भी नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं. उन क्षेत्रों में शांतिपूर्वक वोटिंग करवाने को लेकर ग्रामीण पुलिस पूरी तरह से एक्शन में है. जिले के ग्रामीण एसपी ने बताया कि 12 अंतर राज्य चेक नाका लगाए गए हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लगातार कई कंपनी बटालियन टीम सर्च ऑपरेशन कर रही है. वहीं मतदान के प्रति गांव के लोगों को जागरूक किया जा रहा है. दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्र के चेक पोस्ट से चेकिंग के दौरान 40 लाख रुपए बरामद किए गए हैं. विभिन्न थाना क्षेत्र से 10 लाख का शराब बरामद हुआ है. कई अवैध शराब भट्ठियों को नष्ट किया गया है. मतदान को लेकर पुलिस ने पूरी तरह से व्यापक इंतजाम किया है, ताकि 25 मई को शांतिपूर्वक वोटिंग कराया जा सके.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : मरीन ड्राइव स्थित कचरा डंपिंग यार्ड बना सोनारीवासियों के लिए आफत

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version