फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार निजी विद्यालयों में 25% आरक्षित सीटों पर नामांकन हेतु लॉटरी का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में पूरी प्रक्रिया पूर्ण की गई। बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक, शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी निजी विद्यालयों के प्राचार्य एवं अभिभावक संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े : Ranchi : चम्पाई सोरेन का इस्तीफा, हेमंत ने मुख्यमंत्री के लिए राजयपाल को पेश किया दावा, देखें – Video
सभी की उपस्थिति में एक-एक कर 43 वैसे विद्यालय जिसमें निश्चित सीट से अधिक संख्या में फॉर्म प्राप्त हुए थे। उनमें लॉटरी कर सूची को अंतिम रूप दिया गया। अन्य 12 विद्यालय जिनमें कम संख्या में प्राप्त हुए थे। उनकी भी प्रक्रिया पूर्ण की गई। विद्यालय को 10 दिनों में नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन पूर्ण करने का निदेश दिया गया है। दूसरे चरण में कुल 143 बच्चों का नामांकन हेतु सूची के निर्माण की प्रक्रिया पूर्ण की गई।