फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में धालभूम एसडीओ पारुल सिंह ने आजादनगर में छापेमारी कर फर्जी सर्टिफिकेट बनाने का भंडाफोड़ किया है. पारुल सिंह और उनकी टीम ने आजादनगर थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 17 कुली रोड तेजाब तलाब के पास रहने वाले मंजर आलम के घर छापेमारी की. मौके से टीम ने कई सर्टिफिकेट और प्रिंटर समेत कंप्यूटर जब्त किया है. पारुल सिंह ने आजादनगर पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर आजादनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार भी पहुंचे और मंजर को हिरासत में लेकर अपने साथ थाना ले गए.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : 4 विधानसभा में 16 स्कूल के 600 बच्चों के बीच किया गया साईकल वितरण 

इसके अलावा मंजर के पास सर्टिफिकेट बनवाने पहुंचे एक अन्य व्यक्ति को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. जानकारी देते हुए एसडीओ पारुल सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि आजादनगर में फर्जी दस्तावेज तैयार किए जाते है जिसका इस्तेमाल विदेशों में नौकरी के लिए किया जा रहा है. सूचना पर उसकी टीम ने छापेमारी की और आरोपी को पकड़ा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version