फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत दाईगुट्टू निवासी सुभाष तिवारी के घर में मंगलवार देर शाम अचानक आग लग जाने के कारण घर के कई कीमती सामान जल कर राख हो गये. घर के पूजाघर में जल रहे दीपक से लगी आग तेजी से फैलती चली गई, जिस पर सूचना पाकर पहुंचे अग्निशमन दल ने काफी मशक्कत के बाद काबू पाया.

मिली जानकारी के अनुसार दाईगुट्टू निवासी सुभाष तिवारी के घर के पूजा रूम में जल रहे दीये से आग लग गई. आग देखते ही देखते पूजा घर से किचन तक को आगोश में ले लिया. आग तेजी से फैलती देख कर वहां अफरातफरी का माहौल बन गया और स्थानीय लोगों के आग पर काबू पाने के सारे प्रयास निष्फल हो गये.

इसी बीच सूचना पाकर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया, हालांकि अग्निशमन दल को आग पर काबू पाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी. वैसे गनीमत रही कि इस अगलगी में किसी इंसान को कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि घर के कई कीमती सामान जल गए हैं. फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version