- सरकार और नगर निगम से टूटी उम्मीद, लोग आपसी सहयोग और भिक्षाटन कर करेंगे समस्या का समाधान
- पत्राचार और निवेदन से नहीं जन आंदोलन से ही लोगों को मिलेगा पानी – विकास सिंह
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गर्मी के दस्तक देते ही मानगो के सुभाष कॉलोनी में पानी की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है. जैसे-जैसे तापमान बढ़ा है, मोहल्ले के घरों में स्थित निजी बोरिंग सूखने लगे हैं. इसके साथ ही पेयजल विभाग द्वारा की जाने वाली जलापूर्ति ही अब लोगों की एकमात्र उम्मीद बन गई थी, लेकिन विगत एक वर्ष से मोहल्ले में पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद हो चुकी है. इस कारण स्थानीय लोग अब नाराज हैं और उन्होंने सरकार एवं नगर निगम से अपनी उम्मीदें तोड़ दी हैं. उन्होंने इस समस्या का समाधान खुद ही करने का फैसला लिया है और जन आंदोलन के माध्यम से इस मुद्दे को उठाने का संकल्प लिया है.
इसे भी पढ़ें : Patna : नीतीश कुमार ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में मारे गए बिहार के लोगों के परिजनों के लिए की अनुग्रह राशि की घोषणा
स्थानीय लोग इस मुद्दे के समाधान के लिए पत्राचार और निवेदन करने के बावजूद भी किसी ठोस समाधान तक नहीं पहुंच सके हैं. सैकड़ों बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत करने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. ऐसे में मोहल्ले के लोग परेशान हो चुके हैं. पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर स्थानीय लोगों ने अपनी समस्या को उनके सामने रखा. विकास सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लिया और चेतावनी दी कि अगर पेयजल आपूर्ति विभाग ने जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया, तो वे पेयजल विभाग के कार्यालय में तालाबंदी करेंगे. विकास सिंह ने यह भी कहा कि अब पत्राचार और निवेदन से कोई फर्क नहीं पड़ेगा और जन आंदोलन ही इस मुद्दे का सही समाधान है.
इसे भी पढ़ें : Amritsar : अमेरिकी प्रशासन द्वारा अवैध अप्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई जारी, दूसरा जत्था पहुंचा अमृतसर, तीसरे विमान के आने की संभावना
स्थानीय निवासी ज्योति प्रकाश ने बताया कि विभाग द्वारा वर्षों से सुभाष कॉलोनी में वाल्व लगाने और नया मोटर खरीदने का वादा किया गया था, लेकिन अब तक कुछ भी नहीं किया गया. हाल ही में पायल सिनेमा के पास नई टंकी का उद्घाटन हुआ, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. अधिकारियों ने बताया कि टंकी अभी भी अर्धनिर्मित है और उसमें कुछ काम बाकी है, जिस कारण वह सुचारू रूप से काम नहीं कर रही है. विकास सिंह ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग और जनप्रतिनिधि अपनी निजी स्वार्थ के चलते जल्दीबाजी में उद्घाटन कर रहे हैं, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है. पानी की समस्या से जूझ रहे स्थानीय लोग जैसे अजय चौबे, ज्योति प्रकाश, राजवीर चौधरी, मनोज गुप्ता, राजेश प्रसाद और अन्य अब समाधान की उम्मीद में आंदोलन की ओर बढ़ रहे हैं.