• उपमुख्यमंत्री और राजद प्रमुख ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात हुई भगदड़ में मारे गए बिहार के लोगों के परिजनों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि नीतीश कुमार इस हादसे में बिहार के लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हैं और इस दुख की घड़ी में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ितों के परिवारों की हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहेगी.

इसे भी पढ़ें : New Delhi Railway Station Stampede : हादसे में मरे प्रत्येक परिवार को 10-10 लाख देने की घोषणा, पुलिस ने शुरू की जांच

राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की

वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह हादसा दिल दहला देने वाला है. चौधरी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. इस बीच, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा कि यह भगदड़ की घटना बहुत परेशान करने वाली है और इससे यह स्पष्ट हो गया है कि केंद्र सरकार ने रेलवे सुरक्षा और यात्री सुविधाओं के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version