फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर ट्रैफिक पुलिस इन दिनों चार चक्का (कार) वाहनों के खिलाफ एक अभियान चला रही है. बागबेड़ा क्षेत्र में पिछले दिनों एक बीजेपी वाहन रोकने पर विवाद भी हुआ था. इसी बीच एक मामला गुरुवार को ट्रैफिक डीएसपी के पास पहुंचा. जहां कीताडीह थाना बागबेड़ा के रहने वाले एक नेता गोपाल तिवारी ने आरोप लगाया है कि उनके पिकअप वाहन में भगवा झंडा लगे रहने के कारण मानगो ट्रैफिक पुलिस के एएसआई अरविंद कुमार सिंह ने उनके भाई बैधनाथ तिवारी और वाहन चालक राहुल कुमार तिवारी को प्रताड़ित किया. उनसे पांच सौ रूपये मांग की गई और रफा दफा होने को कहा गया. घटना बुधवार तीन सितम्बर की है. तब वह वाहन किताडीह से डिमना की ओर जा रहा था और खाली था.

उपरोक्त पुलिस वाले ने रोककर कहा कि इसे उतार दो, जब मैंने कहा कि यह किसी पार्टी का झंडा नहीं भगवान का है तो उन्होंने कहा कि इसे उतारो और पांच सौ देकर जाओ. जब भाई ने ऑनलाइन पेमेंट देने कि बात कही तो उसके साथ हाथपाई पर पुलिस पदाधिकारी उतारू हो गए. मेरे आने पर भी बहुत बदसलुकी की गई. यह भी कहा गया कि जहां शिकायत करनी है कर दो, मेरा कोई कुछ नहीं कर पायेगा. इसे लेकर शिकायतकर्ता ने उचित कार्रवाई की मांग की है. डीएसपी को शिकायत करने वालों में भाजपा नेता ललन यादव, अशोक कुमार, भीम यादव, वरुण सिंह, शुभम पाठक आदि शामिल थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version