फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में हर वर्ष की भांति मानगो बैकुंठ नगर वास्तु विहार कॉलोनी में रवि शंकर केपी, मानगो वास्तु विहार साई सेवा समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता में समिति के माध्यम से और बस्ती वासियों के सहयोग से दसवें साई महोत्सव का आयोजन भव्यता पूर्ण किया गया. इस कार्यक्रम में सुबह से ही साई नाथ की पूजा पाठ शाम को साई पालकी जात्रा और रात मे साई आरती भजन के साथ महा प्रसाद का आयोजन किया गया था।

साई महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के स्वास्थ्य और खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता, विशिष्ट अतिथि स्वरूप जमशेदपुर शहर के जाने-माने अधिवक्ता सह समाजसेवी सुधीर कुमार पप्पू, सोनारी भाजपा के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी राहुल भट्टाचार्जी, जुगसलाई के समाजसेवी, देवेंदर सिंह भाटिया उपस्थित हुए. सभी का सम्मान रवि शंकर केपी ने साई नाथ का अंग वस्त्र पहनकर किया।

अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू और समाजसेवी राहुल भट्टाचार्जी ने रवि शंकर केपी को अंग वस्त्र और साई नाथ की चित्र देकर सम्मानित किया।दसवें साई महोत्सव कार्यक्रम में अतिथि स्वरूप सोनारी भाजपा के भाई भोलानाथ साहू, बरुन झा, निरेन सरकार, मनसा गोप, कदमा भाजपा के युवा नेता भाई विशाल राय, आकाश बेहरा, अभिषेक कुमार, सुमित जायसवाल और सर्वेश मौजूद हुये. सभी का स्वागत अंग वस्त्र पहना कर रवि शंकर केपी ने किया।

पूजा अर्चना के पश्चात सभी लोगो ने मिलकर महाप्रसाद ग्रहण किया। रवि शंकर केपी को हृदय की गहराई से आभार प्रकट करते हुए साई नाथ से उनको और उनके पूरे परिवार पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखने की मंगल कामना करते हैं।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version