फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर जिला जनसंपर्क विभाग, पूर्वी सिंहभूम के सौजन्य एवं प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के सहयोग से स्थानीय होटल में “बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण” विषय पर एक महत्वपूर्ण परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए, जिसमें एवेन्यू मेल के पत्रकार मनप्रीत भाटिया को प्रिंट मीडिया (हार्ड स्टोरी) श्रेणी में गंगा प्रसाद कौशल पत्रकार शिरोमणि पुरस्कार का तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता दैनिक प्रभात खबर के पूर्व संपादक एवं लेखक अनुज सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि भ्रामक खबरों का व्यक्ति, समाज और देश पर व्यापक तथा गहरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में पत्रकारों की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है, जहां सत्य, संतुलन और तथ्यपरक रिपोर्टिंग से ही प्रेस की विश्वसनीयता को बचाया जा सकता है।
परिचर्चा में करीम सिटी मास कॉम की विभागाध्यक्ष डॉ. नेहा तिवारी, दैनिक चमकता आईना के संपादक जयप्रकाश, दैनिक इस्पात मेल के संपादक बृजभूषण, दैनिक उदितवाणी के संपादक उदित अग्रवाल और दैनिक हिंदुस्तान के संपादक गणेश मेहता भी उपस्थित रहे।
पत्रकार सम्मान समारोह में प्रिंट मीडिया (हार्ड स्टोरी) श्रेणी में गंगा प्रसाद कौशल पत्रकार शिरोमणि पुरस्कार के तहत प्रथम पुरस्कार मो. परवेज और कुश महतो (प्रभात खबर) को संयुक्त रूप से दिया गया, जबकि द्वितीय पुरस्कार संतोष मिश्रा (दैनिक भास्कर) को मिला। कार्यक्रम ने जिम्मेदार और जनहितकारी पत्रकारिता के महत्व को रेखांकित किया।
