नर सेवा ही नारायण सेवा है, जीव की सेवा करना ही परमात्मा की सच्ची सेवा है
जमशेदपुर.
मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा ने भीषण गर्मी की पराकाष्ठा को देखते हुए एवं निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर 31 मई दिन बुधवार को तक़रीबन 1400 लोगों के बीच नींबू पानी, जल जीरा का वितरण साकची स्थित बसंत सेंट्रल के सामने किया गया.
यह वितरण स्व० रूपलता शर्मा जी की स्मृति में उनके पुत्र विकाश शर्मा एवं स्व. विश्वनाथ जी बजाज की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र प्रकाश बजाज के द्वारा प्रायोजित हुआ.
उपरोक्त समारोह में शाखा अध्यक्ष दिनकृत अग्रवाल, सचिव अश्विनी कुमार अग्रवाल, अंकुश जवानपुरिया, आशीष गढ़वाल, प्रकाश बजाज, विकाश शर्मा, मोहित मित्तल, निखिल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, बासुदेव अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सुरेश शर्मा (लिप्पू), पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष मुकेश मित्तल, सचिव विवेक चौधरी, कोषाध्यक्ष मोहित शाह, अनंत मोहनका आदि उपस्थित रहे.