फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र की एक युवती ने शादी का झांसा देकर चार साल तक यौन शोषण करने और गर्भवती होने पर शादी से इंकार करने का आरोप लक्ष्मण गोप पर लगाते हुए केस दर्ज कराई है. आरोपी पोटका के बांगो का निवासी है.
पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। युवती ने पुलिस को शिकायत में बताया कि आरोपित ने 2021 से 2025 तक यौन शोषण किया जब वह गर्भवती हो गई तो शादी करने से इंकार कर दिया. युवती ने बताया कि आरोपी से उसकी दोस्ती थी बाद में उससे प्रेम हो गया. शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने लगा पुलिस ने युवती के बयान पर केस दर्ज कर फिलहाल मामले की जांच कर रही है.