• जाति प्रमाण पत्र की प्रक्रिया में संशोधन के लिए विधायक करेंगी प्रयास

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू से शौणिडक (सुढी) समाज के प्रतिनिधिमंडल ने उनके आवास पर मुलाकात की और जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया में सुधार की मांग की. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने विधायक को बताया कि जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया इतनी जटिल है कि ओबीसी जाति के लोग इसे बनाने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं. खासकर खतियान का कागज मांगे जाने के कारण कई लोगों को यह प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है, जिससे वे शिक्षा और नौकरियों के लाभ से वंचित हो जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें Giridih : 35वीं वाहिनी एसएसबी का 20 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण संपन्न

विधायक पूर्णिमा साहू ने समाज के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे को आगामी विधानसभा सत्र में जोरशोर से उठाएंगी और जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया में संशोधन के लिए पहल करेंगी. उन्होंने कहा कि जनहित में इस मुद्दे को विधानसभा पटल पर रखा जाएगा ताकि लोगों को आसानी से जाति प्रमाण पत्र मिल सके. इस बैठक में नंदलाल साहू, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, अमित साहू, विकास दास, प्रदीप गुप्ता, प्रभाकर साहु, प्रेम कुमार लकी, पूनम देवी समेत कई सदस्य उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version