जमशेदपुर।

श्री हरिकृष्ण ध्याइये जिस दिठे सभ दुख जाये…, ऐसे अनेक गुरवाणी कीर्तन के साथ रविवार को गोलपहाड़ी, खासमहल, सरजामदा और परसुडीह की संगत निहाल हुई. मौका था सिखों के आठवें गुरु बाला प्रीतम, चोजी पातशाही श्री गुरु हरिकृष्ण साहेब के प्रकाश दिहाड़े का, जो की गोलपहाड़ी सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान परमजीत कौर के नेतृत्व में श्रद्धाभाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

इस मौके पर सुबह सजे विशेष दीवान में सिख स्त्री सत्संग सभा की बीबीयों ने श्री सुखमणि साहेब के पाठ किये और गुरवाणी गायन कर संगत को गुरु चरणों से जोड़ा. रामदास भट्ठा से बीबी मंजीत कौर का जत्था, भाई गुरविंदरपाल सिंह अमृतसर वाले ने मनमोहक आवाज से गुरबाणी के रस से संगत को निहाल किया. पाठी अम्बर सिंह ने भी अपनी कविता पढ़ी. दोपहर डेढ़ बजे तक सजे विशेष दीवान में संगत गुरु भक्ति में लीन रही. फिर ग्रंथी बीबी गुरमीत कौर ने सरबत के भले की और सफल समागम को लेकर गुरु के चरणों में अरदास की और संगत के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इसके बाद संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर (पूड़ी, खीर, सब्जी दाल) का वितरण किया गया.

समागम के दौरान जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडे, पूर्व सचिव एके सिंह, सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन बीबी कमलजीत कौर, सुखजीत कौर, संरक्षक दलबीर कौर, गोलपहाड़ी सह सेंट्रल की जॉइन्ट जेनरल सेक्टरी बनने पर परमजीत कौर आदि को सम्मानित किया गया. इस मौके पर सिमरन भोगल की अध्यक्षता में वृद्धा, विधवा पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने व सुधार को लेकर शिविर भी लगाया गया, जिसका संगत ने लाभ उठाया.

इनका रहा सहयोग

समागम को सफल बनाने को लेकर सभा की प्रधान परमजीत कौर के आलावा गुरमीत कौर, बेवी कौर, ग्रंथी गुरमीत कौर, त्रिपता कौर, गुरुद्वारा के प्रधान लखविंदर सिंह, चेयरमैन इंदरजीत सिंह साब, सविंदर सिंह, गुरचरण सिंह टीटू, गुरविंदर सिंह मिंटू, राजेंद्र सिंह, सिख नौजवान सभा के प्रधान जितेंद्र सिंह छोटू, तरण, जसपाल सिंह, गोलू, छोटू, अमन, जग्गी आदि का सराहनीय सहयोग रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version