फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी मैदान में अपराधियों के बीच हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती निवासी शुभम कुमार के रूप में हुई है. का मिली जानकारी के अनुसार, कैरेज कॉलोनी फुटबॉल मैदान के पास शुभम अपने साथी सागर, पवन और सलिल के साथ शराब पी रहा था. इसी बीच उन लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसी बीच सलिल ने अपने पास से पिस्तौल निकाली और उसके सिर में सटाकर गोली मार दी, जिससे वह वहीं गिर गया।
ये भी पढ़ें : Jamshedpur : बीर खालसा दल ने AISMJWA के नवनियुक्त पदाधिकारियों को किया सम्मानित
उसको लहूलुहान हालत में छोड़कर सारे युवक भाग निकले. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने उसको उठाया और टाटा मुख्य अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सिर में गोली लगी थी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस घटना में शामिल युवकों की पहचान कर गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. मृतक बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती में रहता है, लेकिन पहले वह भी कैरेज कॉलोनी में रहता था. उसके साथ घटना के समय साथ में शराब पीने वाला सागर, पवन और सलिल दोस्त हैं. इनके बीच विवाद किस चीज को लेकर हुआ है, यह बात सामने नहीं आई है. पुलिस इन कारणों का पता लगाने में जुट गई है. गांधी बस्ती में भी मृतक शुभम की अच्छी दोस्ती थी. सभी उसकी हत्या की खबर सुनकर दंग हैं. थाना प्रभारी अलोक दुबे ने बताया कि जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. एक गोली मारी गई है. किसी की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें : Ckp Divison : टाटानगर रेलवे स्टेशन में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं के पीछे आरपीएफ के अकुशल क्रियाकलाप : कमलेश