फतेह लाइव, रिपोर्टर.

परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह सुपर बॉयस क्लब मैदान के पास उस समय सनसनी फैल गई, जब किराये के मकान में रह रहे खूंटी निवासी प्रतीक हंस द्वारा स्थानीय निवासी 50 वर्षीय तुरतन कंडुलना की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर फरार हो गया। स्थानीय पुलिस की तत्परता ने सरायकेला जिले से युवक को धर दबोचा और कारवाई शुरू कर दी है।

गिरफ्तार आरोपी

मिली जानकारी के अनुसार कीताडीह बॉयज क्लब मैदान के पास खूंटी निवासी प्रतीक हंस किराए के मकान पर पिछले दो साल से छिप कर रह रहा था। देर रात स्थानीय 50 वर्षीय तुरतन कंडुलना प्रतीक हंस के साथ मिलकर उसके किराए के मकान में शराब का सेवन कर रहे थे, तभी किसी बात को लेकर दोनों के बीच तू तू मैं मैं हो गई और फिर देखते ही देखते प्रतीक हंस ने घर के पास रखे बड़े बोल्डर से कूच कर तुरतन कंडुलना की निर्मम हत्या कर दी। हत्या करने के बाद प्रतीक हंस रात में ही फरार हो गया।

अहले सुबह स्थानीय लोगों को जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परसुडीह पुलिस को दी। जहां परसुडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी और देर ना करते हुए तकनीकी मदद से हत्यारे प्रतीक हंस को सरायकेला जिले से गिरफ्तार कर घटनास्थल लेकर पहुंची।

जानकारी देते हुए परसुडीह पुलिस के प्रभारी फ़ैज़ अहमद ने बताया कि दारु पीने के दौरान मृतक द्वारा प्रतिक हंस को काम करने के लिए समझाने का प्रयास किया गया, जिसे लेकर दोनों में कहां सुनी हो गई और फिर प्रतीक द्वारा पत्थर से कुचलकर तुरतन कंडुलना की हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि जिस तरह से युवक क्षेत्र में किराए के मकान में अपने आप को छिपा कर रख रहा था। उसे साफ जाहिर हो रहा है कि युवक का अपराधिक इतिहास हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में भी जांच पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version