फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़िया कॉलोनी के पास सोमवार रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान तारापदो महतो के रूप में हुई है, जो गालूडीह का ही रहने वाला था और खड़िया कॉलोनी में ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) चलाता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब पौने आठ बजे तारापदो महतो अपनी दुकान में बैठा हुआ था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो अज्ञात हमलावर वहां पहुंचे और उस पर ताबड़तोड़ गोली चला दी। गोली लगते ही तारापदो महतो की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर मुसाबनी डीएसपी, गालूडीह थाना प्रभारी समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान के लिए छानबीन की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस हत्या को जमीन विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। साथ ही बताया जा रहा है कि मृतक की भूमिका एक स्थानीय भाजपा नेता को जेल भेजवाने के मामले में भी रही थी, जिसे लेकर पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और अभी किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।
