फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के कुमरुम बस्ती में जमीन विवाद के चलते एक पड़ोसी ने दूसरे की जान ले ली। इस विवाद में 48 वर्षीय रसिक माझी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में आरोपियों धनंजय कुमार और मृत्युंजय कुमार को हिरासत में ले लिया है।

खुदाई का विरोध बना जानलेवा

रसिक माझी की भाभी सुकुरमनी माझी ने बताया कि पड़ोसी धनंजय और मृत्युंजय उनके घर की जमीन पर खुदाई कर रहे थे। जब रसिक ने इस पर आपत्ति जताई, तो दोनों भाइयों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पिटाई के कारण रसिक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी रसिक को खाट पर लिटाकर मौके से फरार हो गए।
सुकुरमनी ने बताया कि रसिक की पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके में रहती है और परिवार के अन्य सदस्य गांव गए हुए हैं।

इससे पहले भी जमीन को लेकर विवाद हो चुका है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version