फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर लौहनगरी के विभिन्न मुस्लिम संगठनों ने पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आवास पहुंचकर उनके परिवारजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की.स्वर्गीय रामदास सोरेन के बड़े पुत्र सोमेश सोरेन से मिलकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए दुआ की गई.
मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सह समाजसेवी फ़ज़ल खान ने कहा कि रामदास सोरेन के निधन से झारखंड की राजनीति और शिक्षा जगत को गहरा झटका लगा है.
ईश्वर उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति और धैर्य प्रदान करे.श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से हाजी फाउंडेशन के संयोजक श्री फजल खान,रूहानी मरकज के अध्यक्ष हसन रिजवी,शोहदा-ए-कर्बला कमेटी जमशेदपुर के अध्यक्ष अनवर अली और महासचिव अब्बास अंसारी,मोमिन कांफ्रेंस के मोहम्मद शाहिद अंसारी,मोहम्मद तनवीर आलम और युवा समाजसेवी फिरासत खान शामिल थे.