पंथ की चढ़दी कला के लिए एक मंच में आना जरूरी

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

राष्ट्रीय सनातन सिख सभा के राष्ट्रीय संयोजक अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने सिख संसद गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का पुनः प्रधान चुने जाने पर अधिवक्ता हरजिंदर सिंह धामी को ढेर सारी बधाई दी है। कुलविंदर सिंह के अनुसार एक तरफा जीत ने यह साबित कर दिया है कि पंथ हित में अधिवक्ता हरजिंदर सिंह धामी सराहनीय कार्य कर रहे हैं।

कुलविंदर सिंह के अनुसार गुप्त मतदान प्रक्रिया से चुनाव हुआ है और इसका स्वागत सभी को करना चाहिए। 142 सदस्यों में 102 सदस्यों ने उन्हें तथा पूर्व प्रधान बीबी जागीर कौर को केवल 33 वोट मिले हैं। जबकि योजनाबद्ध तरीके से देश विदेश में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नेतृत्व को बदनाम करने की साजिश चल रही है। भाजपा के नेता सरदार आरपी सिंह ने तो इसे ईसाई गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बन जाने की भविष्यवाणी कर रखी है। वही अकाली दल नेतृत्व को सवालों के घेरे में लेने वाले अकाली नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के बहाने हरजिंदर सिंह धामी को हर तरह से असफल साबित करने की कोशिश की।

कुलविंदर सिंह के अनुसार देश विरोधी ताकतें दुनिया भर में सिखों को सामने रखकर भारत को बदनाम करने में लगी हुई हैं। उन्हें भी करारा जवाब मिल गया है।

कुलविंदर सिंह के अनुसार अधिवक्ता हरजिंदर सिंह धामी से पंथ और कौम को बहुत अपेक्षा है और उम्मीद है। वे निश्चय ही सभी को साथ लेकर चलेंगे और पंथ की चढ़दी कला होगी। पंथ की आवाज केंद्र और राज्य सरकारों तक पहुंचेगी और पंथ के सामने आई चुनौतियों का खात्मा होगा।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version