फतेह लाइव, रिपोर्टर.

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के बीएड विभाग में वोटर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया. छात्र-छात्राओं को शपथ दिला कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. विश्वविद्यालय के एकेडमिक डीन प्रो दिलीप शोम ने शपथ दिलाई और छात्र-छात्राओं को उनके मताधिकार के बारे में अवगत कराया. भारत सरकार की ओर से जारी मतदान संबंधी वीडियो छात्रों को दिखाकर उन्हें अवगत कराया गया कि मतदान न सिर्फ उनकी जिम्मेदारी है, बल्कि उनका अधिकार भी है. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने पोखारी में रैली निकाली और ग्रामीणों से भी मतदान करने की अपील की. उसके बाद सभी छात्र-छात्राओं ने हस्ताक्षर कर मतदान करने के वायदे के साथ देश का भविष्य उज्जवल बनाने की प्रतिबद्धता जतायी.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : परसुडीह में 38 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने छात्र-छात्राओं को मताधिकारी के बारे में दी जानकारी

रैली में शामिल नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं.

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार नागेन्द्र सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके मताधिकार के बारे में जानकारी दी. साथ ही सबसे मतदान करने की अपील की. उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि हर एक वोट की अहमियत होती है. देश को सुरक्षित हाथों में देकर हम देश के भविष्य को और उज्जवल और सुदृढ़ बना पाएंगे. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के बीएड विभाग के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version