• एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण के कारण क्रॉसिंग बंद, जन आंदोलन की तैयारी में स्थानीय

फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

एनएच 33 में एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कर रहे संवेदक एच जी इंफ्रास्ट्रक्चर ने अपने काम को सुविधाजनक बनाने के लिए चंद्रावती नगर से पारडीह तक लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क पर सारे क्रॉसिंग बंद कर दिए हैं. इस कदम से जहां एक ओर प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर सड़क के किनारे अपने व्यवसाय चला रहे सैकड़ों दुकानदार बेरोजगार हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने इस मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि इस परियोजना की वजह से सड़कों की चौड़ीकरण नहीं हुआ और गड्ढे खोद दिए गए, जिससे सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई है.

इसे भी पढ़ें Giridih : बार लाइब्रेरी में अधिवक्ताओं ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह

सड़कों पर यातायात की समस्या और दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी

विकास सिंह ने आरोप लगाया कि राजस्थान के संवेदक ने अपने काम को आसान बनाने के लिए बिना उचित योजना के काम शुरू कर दिया, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विद्यालय जाने वाले बच्चे, शारीरिक रूप से अस्वस्थ लोग और व्यापारी सभी को बड़ी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. होली, रामनवमी और ईद जैसे त्योहारों की तैयारियों में यह बैरिकेडिंग एक बड़ी बाधा बन गई है. विकास सिंह ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को केवल अपनी तस्वीरों और होर्डिंग्स में ही रुचि है, लेकिन स्थानीय समस्याओं पर उनका कोई ध्यान नहीं है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : कालीमाटी और महानंद बस्ती के विद्यालयों में जुस्को पानी कनेक्शन की मांग

यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो स्थानीय लोग करेंगे बैरिकेडिंग को ध्वस्त

विकास सिंह ने इस मुद्दे को जमशेदपुर के उपायुक्त के संज्ञान में डाला और उचित कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र इस पर कार्रवाई नहीं की, तो स्थानीय लोग कानून को हाथ में लेकर बैरिकेडिंग को ध्वस्त करने का काम करेंगे. स्थानीय दुकानदारों और लोगों के संघर्ष को देखते हुए अब जन आंदोलन की तैयारी की जा रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version